
खबरों के अनुसार वित्तीय संकट से गुजर रही विमान कंपनी जेट एयरवेज ने अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती का फैसला वापस ले लिया है।
ईंधन के महंगा होने और रुपये में कमजोरी से परिचालन लागत में बढ़ोतरी के कारण जेट एयरवेज ने पायलटों सहित अपने कर्मचारियों के वेतन में 25% तक की कटौती का ऐलान किया था। मगर कंपनी के कर्मचारियों ने इस निर्णय का विरोध किया था। खबर है कि जेट एयरवेज ने कर्मचारियों का जुलाई महीने का पूरा वेतन जारी कर दिया है।
कर्मचारियों का वेतन घटाने के निर्णय का जेट एयरवेज की छवि पर नकारात्मक असर पड़ा। मीडिया में यह खबर आने के बाद यात्रियों द्वारा टिकट बुकिंग रद्द करवाने में वृद्धि भी देखी गयी।
उधर बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर दोपहर डेढ़ बजे एक दम सपाट स्थिति में है। कंपनी का शेयर 308.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 304.70 रुपये पर खुला था। अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर 314.45 रुपये और निचला स्तर 299.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2018)
Add comment