
देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HIndustan Unilever) ने विजयकांत डेयरी (Vijaykant Dairy) और इसकी साथी कंपनी के साथ आदित्य मिल्क आइसक्रीम ब्रांड को खरीदने के लिए करार किया है।
साथ ही हिंदुस्तान यूनिलीवर इसके जमी हुई मिठाई व्यापार और वितरण नेटवर्क का अधिग्रहण भी करेगी। हालाँकि कंपनी की ओर से सौदे के मूल्य की जानकारी नहीं दी गयी है। गौरतलब है कि लेन-देन पूरी होने तक विजयकांत डेयरी ही आइसक्रीम व्यापार का संचालन करेगी। साथ ही हिंदुस्तान यूनिलीवर के लिए तय समयसीमा तक उत्पादन भी करेगी। इस सौदे से हिंदुस्तान यूनिलीवर की आइसक्रीम बाजार में स्थिति मजबूत होगी।
उधर बीएसई में हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर 1,759.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,764.95 रुपये पर खुला और सवा 12 बजे तक इसमें गिरावट का रुख रहा। 1,715.60 रुपये के निचले स्तरों से थोड़ी मजबूती के बाद अंत में कंपनी का शेयर 28.95 रुपये या 1.65% की गिरावट के साथ 1,730.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2018)
Add comment