साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के मुनाफे में 9% की गिरावट आयी।
पिछले कारोबारी वर्ष की समान तिमाही में 767.52 करोड़ रुपये के मुकाबले अदाणी पोर्ट्स का मुनाफा घट कर 697.40 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी भी 2,745.14 करोड़ रुपये से 12.2% गिर कर 2,411.03 करोड़ रुपये रह गयी। मगर कुल व्यय में गिरावट से अदाणी पोर्ट्स का एबिटा 1.4% बढ़ कर 1,588.41 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 881 आधार अंक सुधर कर 65.9% पर पहुँच गया।
देश की सबसे बड़ी बहु-बंदरगाह संचालक की वार्षिक कार्गो मात्रा, क्रूड में 65% और कंटेनर में 16% की बढ़ोतरी से 9.5% बढ़ कर 48.07 मिलियन टन रही। अदाणी पोर्ट्स की पोर्ट्स और विशेष आर्थिक क्षेत्रों से आमदनी 13.1% घट कर 2,231.9 करोड़ रुपये रह गयी।
कमजोर नतीजों के कारण आज अदाणी पोर्ट्स के शेयर में भी गिरावट का रुख है। 397.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले यह 394.90 रुपये पर खुला है। लगातार गिरावट के बीच करीब साढ़े 10 बजे अदाणी पोर्ट्स का शेयर 18.40 रुपये या 4.63% की कमजोरी के साथ 379.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 अगस्त 2018)
Add comment