
दवा कंपनी सिप्ला (Cipla) को वोल्टारेन जेल (डिक्लोफेनाक सोडियम टॉपिकल जेल) के लिए यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी मिल गयी है।
वोल्टारेन जेल और इसके जैसे अन्य जेल की अमेरिका में जून 2018 तक एक साल की अवधि में 35.3 करोड़ डॉलर की बिक्री रही है। कंपनी अगले सप्ताह में अमेरिका को इसका निर्यात करेगी। इस जेल का इस्तेमाल जोड़ों के ऑस्टियोआर्थराइटिस दर्द में राहत पहुँचाने के लिए किया जाता है।
उधर बीएसई में सिप्ला का शेयर 637.10 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 639.50 रुपये पर खुला। मामूली वृद्धि के साथ शुरुआत के बाद सिप्ला का रुख नीचे की ओर है। करीब 11.40 बजे कंपनी का शेयर 7.25 रुपये या 1.14% की गिरावट के साथ 629.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 अगस्त 2018)
Add comment