विद्युत कंपनी अदाणी पावर (Adani Power) के शेयर में आज 2% से अधिक की मजबूती आयी है।
कंपनी के शेयर में मजबूती 5,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिलने की खबर के बाद आयी है। अदाणी पावर यह पूँजी ऋण और इक्विटी दोनों माध्यमों से अपनी विस्तार योजना के लिए जुटायेगी। जिन प्रतिभूतियों के माध्यम से 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है उनमें इक्विटी शेयर, जीडीआर, एडीआर, परिवर्तनीय तरजीही शेयर, परिवर्तनीय डिबेंचर, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर और बॉन्ड शामिल हैं।
उधर बीएसई में अदाणी पावर का शेयर 29.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 29.70 रुपये पर खुला और 30.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 12.50 बजे कंपनी का शेयर 0.60 रुपये या 2.01% की मजबूती के साथ 30.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2018)
Add comment