
इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) ने ओडिशा का राजधानी भुवनेश्वर में एक नयी शाखा का शुभारंभ किया है।
यह कंपनी की भुवनेश्वर में छठी और ओडिशा में 31वीं शाखा है। 1994 में शुरु हुए इंडसइंड बैंक की जून समाप्ति पर 1,410 शाखाएँ और 2,285 एटीएम (ATM) रहे। वहीं बैंक के लंदन, दुबई और अबू धाबी में प्रतिनिधि दफ्तर मौजूद हैं।
उधर बीएसई में इंडसइंड बैंक का शेयर 1,995.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 1,990.70 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 2,014.40 रुपये के शिखर तक चढ़ा। अंत में यह 7.05 रुपये या 0.35% की बढ़त के साथ 2,200.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2018)
Add comment