केंद्र सरकार ने आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) में अपनी हिस्सेदारी 50% से कम होने पर कोई आपत्ति नहीं व्यक्त की है।
बैंक ने जानकारी दी है कि सरकार ने अपनी नियंत्रण हिस्सेदारी 50% से कम होने और बहुमत हिस्सा एलआईसी (LIC) को बेचने पर सहमति जता दी है। इसके साथ आईडीबीआई बैंक-एलआईसी के सौदे का रास्ता साफ हो गया है, जिसके तहत सरकारी बीमा कंपनी बैंक में 51% हिस्सेदारी खरीदेगी। बता दें कि एलआईसी की आईडीबीआई में इस समय 7.98% हिस्सेदारी है।
उधर बीएसई में आईडीबीआई बैंक का शेयर 61.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 62.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 62.70 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 60.95 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में बैंक का शेयर 0.35 रुपये या 0.57% की मजबूती के साथ 62.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2018)
Add comment