
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आयशर मोटर्स, अरबिंदो फार्मा, सीमेंस, ऐक्सिस बैंक, टाटा स्टील और भारत फोर्ज शामिल हैं।
तिमाही नतीजे आज - आयशर मोटर्स, अरबिंदो फार्मा, पेज इंडस्ट्रीज, भारत फोर्ज, एमआरएफ, जिंदल स्टील, कमिंस इंडिया, टाटा कम्युनिकेशंस, मनप्पुरम फाइनेंस, इंजीनियर्स इंडिया, फ्यूचर रिटेल, व्हर्लपूल, एआईए इंजीनियरिंग, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, गुजरात पीपावाव, पीएनबी हाउसिंग, हिंदुस्तान कॉपर और गोदरेज एग्रोवेट
एनएमडीसी - कंपनी का तिमाही मुनाफा 969.2 करोड़ रुपये से बढ़ कर 975.2 करोड़ रुपये रहा।
श्री रेणुका शुगर्स - कंपनी का घाटा घट कर 191 करोड़ रुपये के मुकाबले 179 करोड़ रुपये रह गया।
पंजाब ऐंड सिंध बैंक - बैंक को 25.4 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले 398 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
सीमेंस - सीमेंस का घाटा 219.7 करोड़ रुपये से 7% की गिरावट के साथ 204.4 करोड़ रुपये रह गया।
नाल्को - नाल्को का मुनाफा 128.9 करोड़ रुपये के मुकाबले 687.1 करोड़ रुपये हो गया।
सिटी नेटवर्क्स - कंपनी का घाटा 15.1 करोड़ रुपये से बढ़ कर 57 करोड़ रुपये हो गया।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम - कंपनी का मुनाफा 2% घट कर 1,719.2 करोड़ रुपये रह गया।
अदाणी ग्रीन एनर्जी - कंपनी को 5,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली।
ऐक्सिस बैंक - बैंक की चालू वित्त वर्ष में 350-400 नयी शाखाएँ खोलने की योजना।
टाटा स्टील - सीसीआई ने टाटा स्टील-भूषण पावर ऐंड स्टील के सौदे को मंजूरी दी।
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज - पिडिलाइट इंडस्ट्रीज अपनी सहायक कंपनी में 5 लाख डॉलर का निवेश करेगी। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2018)
Add comment