साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उपभोक्ता विद्युत उपकरण कंपनी बजाज इलेक्ट्रिकल्स के मुनाफे में 97.8% वृद्धि हुई है।
पिछले वित्त वर्ष पहली तिमाही में 20.50 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 40.53 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। साथ ही कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,029.41 करोड़ रुपये की तुलना में 11.7% बढ़ कर 1,139.93 करोड़ रुपये हो गयी। साथ ही बजाज इलेक्ट्रिकल्स का एबिटा 76.5% की बढ़ोतरी के साथ 79.8 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 257 आधार अंक अधिक 7.0% रहा।
गौरतलब है कि बजाज इलेक्ट्रिकल्स की बिक्री को उपभोक्ता उत्पादों से सबसे अधिक सहारा मिला। कंपनी के उपभोक्ता उत्पादों की बिक्री 469.5 करोड़ रुपये के मुकाबले 27.1% की बढ़त के साथ 596.9 करोड़ रुपये रही। इनमें एलईडी उत्पादों, पंखे और कई रसोई तथा घरेलू सामानों की अच्छी बिक्री हुई। हालाँकि कंपनी की ईपीसी व्यापार से प्राप्त आमदनी 3% घट कर 542.96 करोड़ रुपये की रह गयी। बता दें कि इस समय कंपनी के पास 7,657 करोड़ रुपये के ठेके हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में बजाज इलेक्ट्रिकल्स का शेयर 623.05 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 627.00 रुपये पर खुला और सवा 12 बजे के करीब एक तीखी उछाल के साथ 646.00 रुपये तक ऊपर गया। मगर यह उच्च स्तर पर जमे रहने में नाकामयाब रहा। करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 0.30 रुपये या 0.05% की मामूली गिरावट के साथ 622.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2018)
Add comment