पेप्सिको (Pepsico) की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी कंपनियों में से एक वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) ने अपने तिमाही नतीजे घोषित कर दिये हैं।
कंपनी को 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में हुए 245.58 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में 24.92% अधिक 306.78 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,938.67 करोड रुपये से 8.19% बढ़ कर 2,097.49 करोड़ रुपये रही। गौरतलब है कि जानकारों ने वरुण बेवरेजेज के लिए 281.2 करोड़ रुपये के मुनाफे और 2,052.8 करोड़ रुपये की शुद्ध आमदनी का अनुमान लगाया था।
वरुण बेवरेजेज की आमदनी को मात्रा वृद्धि से फायदा मिला, जो 21.3% की बढ़त के साथ 13.64 करोड़ रही। साथ ही कंपनी की घरेलू जैविक मात्रा में 12.6% और वसूली (Realization) में 4% का इजाफा हुआ। साल दर साल आधार पर ही अप्रैल-जून तिमाही में वरुण बेवरेजेज के मूल्य में ह्रास 10.3% की बढ़त हुई, जबकि वित्तीय लागत सपाट रही।
उधर बीएसई में वरुण बेवरेजेज का शेयर 52 हफ्तों का शिखर छूने के बाद लाल निशान में पहुँच गया। कंपनी का शेयर 761.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 761.00 रुपये पर खुल कर 789.75 रुपये तक चढ़ा। सवा 12 बजे के आस-पास आयी गिरावट के बाद से यह कमजोर स्थिति में बना हुआ है। 3 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 11.55 रुपये या 1.52% की गिरावट के साथ 750.00 रुपये के लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2018)
Add comment