14 अगस्त को जीएमआर इन्फ्रा (GMR Infra) के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है।
उस बैठक में विभिन्न प्रतिभूतियों से 2,950 करोड़ रुपये जुटाने पर भी विचार किया जायेगा, जिनमें गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर, इक्विटी शेयर, इक्विटी संबंधित प्रतिभूति आदि शामिल हैं। उसी बैठक में चर्चा के बाद कंपनी अपने वित्तीय नतीजे भी घोषित करेगी।
उधर जीएमआर इन्फ्रा का शेयर आज कमजोर स्थिति में है। बीएसई में जीएमआर इन्फ्रा का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 18.60 रुपये पर खुला। सपाट शुरुआत के बाद कंपनी के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। करीब 12.35 बजे जीएमआर इन्फ्रा का शेयर 0.50 रुपये या 2.69% की कमजोरी के साथ 18.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2018)
Comments