
पिछले 6 महीनों में जेट एयरवेज (Jet Airways) के शेयर में करीब 65% की गिरावट आयी है।
जेट एटरवेज ने गुरुवार को तिमाही नतीजों की घोषणा स्थगित कर दी, जिससे शुक्रवार को कंपनी का शेयर 52 हफ्तों के नये निचले स्तर (261.60 रुपये) तक फिसला। अंत में यह 25.30 रुपये या 8.39% की गिरावट के साथ 276.40 रुपये पर बंद हुआ।
जानकारों का मानना है कि मौजूदा वित्तीय संकट के कारण भविष्य में दिक्कतें बढ़ने की संभावना से निवेशक जेट एयरवेज में बिकवाली कर रहे हैं। हाल ही में अधिक कर्ज, सुस्त विकास, तीखी प्रतिस्पर्धा और ईंधन की बढ़ती कीमतों से कंपनी काफी दबाव में आयी है। इससे जेट एयरवेज ने पायलटों सहित अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती का भी निर्णय लिया था, जिसे कर्मचारियों के विरोध के बाद वापस ले लिया गया। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2018)
Add comment