
सैटिन क्रेडिटकेयर (Satin Creditcare) ने अपनी एक नयी सहायक कंपनी स्थापना की है।
सैटिन क्रेडिटकेयर ने वित्तीय सेवा क्षेत्र के लिए सैटिन फिनसर्व (Satin Finserve) शुरू की है, जो छोटे उद्यमियों, एमएसएमई और भारतीय उपभोक्ताओँ को वित्तीय सेवाएँ प्रदान करेगी।
दूसरी ओर बीएसई में शुक्रवार को सैटिन क्रेडिटकेयर के शेयर में हल्की कमजोरी आयी। कल यह शेयर 1.75 रुपये या 0.44% की कमजोरी के साथ 392.20 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 525.25 रुपये और निचला स्तर 257.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2018)
Add comment