खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें अशोक लेलैंड, एनबीसीसी, सिप्ला, एचडीएफसी बैंक और जेट एयरवेज शामिल हैं।
अशोक लेलैंड - अशोक लेलैंड की सहायक कंपनी को ठेका मिला।
एनबीसीसी - कंपनी को सीबीएसई एचक्यू निर्माण के लिए 150 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
यूनिवर्सल केबल्स - यूनिवर्सल केबल्स ने जर्मनी की एनकेटी के साथ करार किया।
सिप्ला - सिप्ला को जेनेरिक रेयाटाज के लिए मंजूरी मिली।
वेलस्पन कॉर्प - कंपनी को 5.1 करोड़ डॉलर का आपूर्ति ठेका मिला।
हिंदुजा ग्लोबल - हिंदुजा ग्लोबल को मनी एडवाइज सर्विस से 2 वर्षीय ठेका मिला।
जेट एयरवेज - कंपनी की 40 करोड़ डॉलर की हिस्सेदारी बेचने की योजना।
फ्यूचर रिटेल - कंपनी अमेजन के साथ साझेदारी कर सकती है।
एचडीएफसी बैंक - बैंक के डिप्टी प्रबंध निदेशक ने इस्तीफा दिया। (शेयर मंथन, 13 अगस्त 2018)
Add comment