विमानन कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) ने हिस्सेदारी बेच कर 40 करोड़ डॉलर (करीब 2,779.4 करोड़ रुपये) जुटाने की खबर को काल्पनिक कहा है।
इस खबर के संबंध में बीएसई (BSE) ने कंपनी से जवाब माँगा था, जिसके उत्तर में जेट एयरवेज ने इसे गलत बताया। इससे पहले मीडिया में खबर आयी थी कि वित्तीय संकट से गुजर रही जेट एयरवेज ने निजी इक्विटी कंपनियों को हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बढ़ती लागत, कमजोर रुपया और प्रतिस्पर्धा के कारण जेट एयरवेज संकट में है, जिससे निकलने के लिए हिस्सेदारी बिकवाली की खबर सामने आयी थी। इसी बीच जेट एयरवेज ने पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा भी रद्द कर दी थी। वित्तीय संकट के कारण कंपनी का शेयर 2018 में 65% से अधिक टूट चुका है।
286.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले जेट एयरवेज का शेयर 283.30 रुपये पर खुल कर अभी तक हरे निशान में नहीं आ पाया है। करीब 11.50 बजे जेट एयरवेज के शेयरों में 5.75 रुपये या 2.01% की गिरावट के साथ 280.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2018)
Add comment