लगातार 13 तिमाहियों में मुनाफे के बाद चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में स्पाइसजेट (Spicejet) को 38.06 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
इसके मुकाबले पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में स्पाइसजेट को 175.23 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। हालाँकि इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,856.1 करोड़ रुपये से 19.6% बढ़ कर 2,235.8 करोड़ रुपये रही। कंपनी का आमदनी में बढ़ोतरी इसकी क्षमता में 14% और यात्रियों की संख्या में 4% की वृद्धि से हुई है।
स्पाइसजेट का एबिटा 63.8% की गिरावट के साथ 83.8 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 864 आधार अंकों की भारी गिरावट के साथ 3.7% रह गया। अप्रैल-जून में स्पाइसजेट का घरेलू लोड फैक्टर 94.53% रहा।
गौरतलब है कि स्पाइसजेट की वित्तीय लागत 78% की बढ़त के साथ 30.2 करोड़ रुपये रही, जिसका असर कंपनी को मुनाफे पर पड़ा। हालाँकि इसकी अन्य आमदनी 108% की बढ़ोतरी के साथ 34.99 करोड़ रुपये रही।
उधर बीएसई में स्पाइसजेट का शेयर 89.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 90.10 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 86.00 रुपये और ऊपरी स्तर 90.65 रुपये रहा।अंत में यह 0.70 रुपये या 0.78% की कमजोरी के साथ 88.70 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2018)
Add comment