हैथवे केबल (Hathway Cable) के शेयर में आज 4% से अधिक की कमजोरी आयी है।
कंपनी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2.63 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। वहीं पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कंपनी को 27.16 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इसी बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 129 करोड़ रुपये से 0.6% बढ़ कर 129.8 करोड़ रुपये रही।
साल दर साल आधार पर ही हैथवे केबल का एबिटा 4.6% घट कर 46.88 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एबिटा मार्जिन 0.84% सुधर कर 2% हो गया।
दूसरी तरफ बीएसई में हैथवे केबल का शेयर 18.45 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 17.90 रुपये पर खुल कर 18.40 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। यानी कंपनी का शेयर अभी तक लाल निशान में ही रहा है। सवा 12 बजे के करीब हैथवे केबल के शेयरों में 0.75 रुपये या 4.07% की गिरावट के साथ 17.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2018)
Add comment