खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें इन्फोसिस, जेट एयरवेज, लार्सन ऐंड टुब्रो, गोवा कार्बन और गेल शामिल हैं।
इन्फोसिस - कंपनी ने बोर्ड ने एमडी और सीएफओ का इस्तीफा स्वीकार किया।
लार्सन ऐंड टुब्रो - कंपनी का बोर्ड 23 अगस्त को इक्विटी शेयरों की वापस खरीद पर विचार करेगा।
जेट एयरवेज - कंपनी एटीआर विमानों पर सबलीजिंग पर देने पर विचार कर रही है।
प्रिज्म सीमेंट - प्रिज्म सीमेंट को कैप्टिव सौर ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए ठेका मिला।
मैंगलोर केमिकल्स - पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने कंपनी के उर्वरक संयंत्र के विस्तार को पर्यावरण मंजूरी दी।
मेघमणि ऑर्गेनिक्स - मेघमणि फिनकेम और मेघमणि एग्रोकेमिकल्स की विलय योजना प्रस्तावित।
गोवा कार्बन - कंपनी की गोवा इकाई में रखरखाव का काम पूरा हो चुका है।
गेल - गेल ने स्टार्ट-अप, सौर ऊर्जा संयंत्र तथा विद्युत वाहनों में निवेश करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी माँगी है। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2018)
Add comment