
तेल, खुदरा और दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की बाजार पूँजी ने 8 लाख करोड़ का आँकड़ा पार कर लिया है।
कंपनी के शेयर ने 1,273.55 रुपये का सर्वकालिक उच्चतम स्तर भी छुआ है। इससे पहले 12 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार पूँजी ने 100 अरब डॉलर और 13 जुलाई को 7 लाख करोड़ रुपये का आँकड़ा पार किया था।
गौरतलब है कि मई में ही प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता टीसीएस की बाजार पूँजी 7 लाख करोड़ रुपये की हो गयी थी। जबकि उससे पहले अप्रैल में टीसीएस 100 अरब डॉलर की बाजार पूँजी वाली कंपनी बन गयी थी। 2018 में बाजार पूँजी के मामले में टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीच नंबर एक बनने को लेकर प्रतिस्पर्धा दिखी है। करीब 11 साल पहले 2007 में रिलायंस इंडस्ट्रीज 100 अरब डॉलर बाजार पूँजी वाली पहली कंपनी बनी थी। अब इतने सालों बाद रिलायंस की बाजार पूँजी दोबारा उन्हीं स्तरों पर पहुँची है।
इस बीच करीब सवा 3 बजे बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 24.60 रुपये या 1.97% की बढ़त के साथ 1,271.10 रुपये पर कारोबार हो रहा है। वहीं टीसीएस का शेयर 21.40 रुपये या 1.06% की मजबूती के साथ 2,035.05 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2018)
Comments