
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, डीएचएफएल, एलआईसी हाउसिंग, रिलायंस इन्फ्रा और सेल शामिल हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज - सहायक कंपनी रिलायंस ब्रांड्स ने जेनेसिस कलर्स में अतिरिक्त 3.07% हिस्सेदारी खरीदी।
डीएचएफएल - डीएचएफएल ने 1,000 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करने का प्रस्ताव रखा।
एलआईसी हाउसिंग - कंपनी का तिमाही मुनाफा 18.4% की बढ़ोतरी के साथ 567.9 करोड़ रुपये हो गया।
मुंजल ऑटो - कंपनी ने इन्डच कंपोजिट्स टेक्नोलॉजी में हिस्सेदारी खरीदी।
सुंदरम फाइनेंस - सुंदरम फाइनेंस ने 111.75 करोड़ रुपये के मुकाबले 140.72 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया।
जेबीएफ इंडस्ट्रीज - प्रमोटरों ने खुले बाजार में कंपनी की 4.1% हिस्सेदारी बेची।
सेल - कंपनी गैर-संचालित संयुक्त उद्यमों से बाहर निकलेगी।
मनपसंद बेवरेजेज - कंपनी ने वाराणसी में नया उत्पादन संयंत्र शुरू किया।
रिलायंस इन्फ्रा - कंपनी की एजीएम 18 सितंबर को होगी।
पंजाब केमिकल्स - कंपनी ने एक्जिम बैंक को पूरे बकाये ऋण का भुगतान किया। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2018)
Add comment