
खबरों के अनुसार देश की सबसे बड़ी स्टील निर्माता कंपनी सेल (SAIL) ने गैर-निष्पादित और गैर-संचालित संयुक्त उद्यम कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू की है।
सेल कुछ संयुक्त उद्यम कंपनियों में अपने निवेश को मुद्रीकृत करने के विकल्पों की भी तलाश कर रही है। कंपनी ने इस बारे में अपनी संयुक्त कंपनियों को जानकारी दे दी है, जो बिजली उत्पादन, रेल के डिब्बों का निर्माण, स्लैग सीमेंट उत्पादन, कोकिंग कोयले की आपूर्ति जैसे क्षेत्रों में हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में सेल का शेयर 75.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 76.45 रुपये पर शुरुआत के बाद 77.70 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 11 बजे यह 2.10 रुपये या 2.78% की मजबूती के साथ 77.55 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2018)
Add comment