खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें जेट एयरवेज, टाटा पावर, स्पाइसजेट, पीएनबी और कर्नाटक बैंक शामिल हैं।
जेट एयरवेज - कंपनी को अप्रैल-जून 1,323 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
कोलगेट पामोलिव - कंपनी ने मुकुल देवरस को चेयरमैन नियुक्त किया।
कर्नाटक बैंक - बैंक ने डिजिटल होम लोन के लिए बैंक बाजार के साथ करार किया।
जेबीएफ इंडस्ट्रीज - जेबीएफ इंडस्ट्रीज और केकेआर ज्यूपिटर एडवाइजर्स के साथ करार किया।
पुंज लॉयड - ज्योति पुंज ने कंपनी के गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक और शिव पुंज ने कार्यकारी निदेशक के रूप में इस्तीफा दे दिया।
टाटा पावर - इकाई ने 2,700 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी किये।
पीएनबी - बैंक ने 2,816 करोड़ रुपये के शेयर जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी माँगी।
सीऐंडसी कंस्ट्रक्शंस - कंपनी को साझे उद्यम में 266.22 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
स्पाइसजेट - कंपनी ने भारत की पहली बायोजेट ईंधन संचालित उड़ान सफलतापूर्वक आयोजित की।
एचआईएल - सहायक कंपनी के जरिये पैराडॉर होल्डिंग्स का अधिग्रहण किया।
ट्रेंट - 100 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्र जारी किये। (शेयर मंथन, 28 अगस्त 2018)
Add comment