वेदांत (Vedanta) को नीलामी में 41 तेल-गैस ब्लॉक हासिल हुए हैं।
देश में पहली बार आयोजित खुली रकबा नीलामी में 55 तेल-गैस ब्लॉकों के लिए बोली लगी, जिसमें 41 के लिए वेदांत ने बाजी मार ली। इस नीलामी में सरकारी कंपनियों को खास कामयाबी नहीं मिली। ऑयल इंडिया को 9 और ओएनजीसी को केवल 2 ब्लॉक ही हाथ लगे। वहीं गेल, भारत पेट्रोलियम की इकाई और हिंदुस्तान ऑयल को 1-1 ब्लॉक मिला।
उधर बीएसई में वेदांत का शेयर 230.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 233.55 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 238.15 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। पौने 2 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 1.10 रुपये या 0.48% की मजबूती के साथ 231.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2018)
Add comment