
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें पीएनबी हाउसिंग, टाटा केमिकल्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और रिलायंस इन्फ्रा शामिल हैं।
महिंद्रा लॉजिस्टिक्स - कंपनी ने योगेश पटेल सीएफओ और मुख्य प्रबंधकीय अधिकारी नियुक्त किया।
पीएनबी हाउसिंग - कंपनी आज 585 करोड़ रुपये के डिबेंचर आवंटित करेगी।
यूनिटेक - चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 72.95 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
नाल्को - नाल्को ने पिछले कारोबारी साल के लिए अब तक का सर्वाधिक लाभांश (1,102 करोड़ रुपये) घोषित किया।
टाटा केमिकल्स - आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने कंपनी के 52,13,678 शेयर प्रति शेयर 414.21 रुपये के औसत मूल्य पर बेचे।
टीवी टुडे - सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कंपनी के सीईओ के रूप में विवेक खन्ना की नियुक्ति को मंजूरी दी।
ग्रीव्स कॉटन - पहले चरण में एम्पियर व्हीकल्स की 67% और अगले तीन सालों में 13% हिस्सेदारी खरीदेगी।
इंडियन बैंक - स्ट्रेस्ड संपत्तियों के निदान के लिए इंटर क्रेडिटर समझौता (आईसीए) किया।
लॉरस लैब्स - नयी दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली।
रिलायंस इन्फ्रा - कंपनी ने अदाणी ट्रांसमिशन को अपने एकीकृत मुनिबाई पावर वितरण व्यापार की 100% बिक्री पूरी की।
रिलायंस इंडस्ट्रीज - कंपनी उत्तराखंड में विस्तार करेगी।
भारती एयरटेल - शेयरधारकों ने टाटा टेलीसर्विसेज और कंपनी के बीच विलय प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2018)
Add comment