खबरों के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) उत्तराखंड में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करेगी।
खबर है कि कंपनी ने अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने राज्य में दूरसंचार, जैविक खेती और हॉस्पिटैलिटी में निवेश करने के लिए उत्सुकता जतायी है। अंबानी ने मुंबई में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह (Trivendra Singh) के साथ निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करने के साथ ही राज्य में स्कूलों तथा स्वास्थ्य केंद्रों पर इंटरनेट पहुँचाने में रुचि दिखायी है। उत्तराखंड में जैविक सब्जियों और हर्बल उत्पादों की बड़ी संभावना है। रिलायंस राज्य के पर्यटन क्षेत्र में भी निवेश कर सकती है।
उधर बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,294.45 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 1,300.00 रुपये पर खुला, मगर हरे निशान में जमा नहीं रह सका। करीब पौने 12 बजे यह 12.80 रुपये या 0.99% की कमजोरी के साथ 1,281.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2018)
Add comment