
साल दर साल आधार पर मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की अगस्त बिक्री में 3.4% की गिरावट दर्ज की गयी है।
मारुति के अनुसार केरल में बाढ़ और देश के अन्य हिस्सों में भारी बारिश से कंपनी की बिक्री प्रभावित हुई है। पिछले साल अगस्त में 1,63,701 इकाई के मुकाबले कंपनी की बिक्री इस वर्ष समान महीने में 1,58,189 इकाई रही। इसमें मारुति की घरेलू स्तर पर बिक्री 1,52,000 इकाई से 2.8% घट कर 1,47,700 इकाई और निर्यात 11,701 इकाई से 10.4% घट कर 10,484 इकाई रह गया। मारुति की यात्री कारों की बिक्री 1,15,897 इकाई से 1.4% घट कर 1,15,897 इकाई रही, जबकि उपयोगिता वाहन बिक्री 21,442 इकाई के मुकाबले 16.2% की गिरावट के साथ 17,971 इकाई रह गयी।
वहीं शुक्रवार को बीएसई में मारुति के शेयर में गिरावट का रुख रहा। अंत में कंपनी का शेयर 115.15 रुपये या 1.25% की कमजोरी के साथ 9,097.25 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 10,000.00 रुपये तक चढ़ा, जबकि 7,547.00 रुपये के निचले भाव तक गिरा है। (शेयर मंथन, 01 सितंबर 2018)
Add comment