अगस्त 2018 में प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की किसी एक महीने में कुल बिक्री, कारोबारी वाहनों का निर्यात और कुल कारोबारी वाहनों की बिक्री अब तक की सर्वाधिक रही।
अगस्त 2017 के मुकाबले कंपनी की कुल वाहन बिक्री 3,35,031 इकाई से 30% बढ़ कर 4,37,092 इकाई, कुल कारोबारी वाहन बिक्री 51,170 इकाई के मुकाबले 45% अधिक 74,169 इकाई और कारोबारी वाहनों का निर्यात 22,175 इकाई के मुकाबले 67% की वृद्धि के साथ 36,975 इकाई रहा।
इसके अलावा बजाज ऑटो के मोटरसाइकिल कारोबार पर नजर डालें तो कंपनी ने अगस्त में साल दर साल आधार पर ही 2,83,861 इकाई के मुकाबले 28% अधिक 3,62,923 इकाइयाँ बेचीं। कंपनी ने घरेलू स्तर पर मोटरसाइकिल की 1,71,664 इकाइयों की तुलना में 27% अधिक 2,18,437 इकाइयाँ बेचीं। जबकि बजाज ऑटो का मोटरसाइकिल निर्यात 1,12,197 इकाई से 28% की बढ़त के साथ 3,62,923 इकाई रहा।
बेहतर बिक्री आँकड़ों का कंपनी के शेयर पर भी सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। आज बीएसई में बजाज ऑटो का शेयर 2,746.35 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 2,752.00 रुपये पर खुल कर हरे निशान में बना हुआ है। 12 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 30.10 रुपये या 1.10% की वृद्धि के साथ 2,776.45 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 03 सितंबर 2018)
Add comment