नेटफ्लिक्स (Netflix) के साथ साझेदारी की खबर से हैथवे केबल (Hathway Cable) के शेयर में आज 14% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।
खबरों के अनुसार दोनों कंपनियों के बीच हुए करार के तहत हैथवे केबल नेटफ्लिक्स के 8 लाख सब्सक्राइबर्स को वीडियो स्ट्रीमिंग की सेवा देगी। साझेदारी के अनुसार हैथवे के सेट-टॉप बॉक्स के जरिये नेटफ्लिक्स की सुविधा दी जायेगी। इसके साथ एक रिमोट मिलेगा, जिसमें नेटफ्लिक्स का एक खास बटन होगा, जिसके जरिये उपभोक्ता सीधे यह सेवा शुरू कर सकेंगे। केबल ब्रॉडबैंड प्रदाता के उपभोक्ता नेटफ्लिक्स के सब्सक्रिप्शन का भुगतान हैथवे बिल के जरिये कर सकेंगे।
उधर बीएसई में हैथवे केबल का शेयर 18.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 18.45 रुपये पर शुरुआत के बाद 22.00 रुपये के ऊपरी भाव तक उछला। 2.10 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 2.60 रुपये या 14.17% की तेजी के साथ 20.95 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 सितंबर 2018)
Add comment