बजाज इलेक्ट्रिकल्स (Bajaj Electricals) ने 34 करोड़ रुपये में निर्लेप अप्लायंसेज (Nirlep Appliances) में 80% हिस्सेदारी खरीदी है।
15 जून 2018 को कंपनी ने 42.5 करोड़ रुपये में निर्लेप अप्लायंसेज की 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार किया था। यह सौदा दो किस्तों में पूरा होना था, जिसमें 80% हिस्सेदारी की पहली किस्त पूरी हो चुकी है।
उधर हिस्सेदारी अधिग्रहित करने के बावजूद बजाज इलेक्ट्रिकल्स के शेयर में गिरावट आयी। बीएसई में कंपनी का शेयर 569.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 571.00 रुपये पर खुल कर 544.50 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। अंत में बजाज इलेक्ट्रिकल्स का शेयर 19.90 रुपये 3.49% की कमजोरी के साथ 549.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 04 सितंबर 2018)
Add comment