
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (Mahindra & Mahindra Financial) ने 50 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों का आवंटन किया है।
आज कंपनी की अधिकृत समिति की बैठक हुई, जिसमें 10 लाख रुपये प्रति वाले डिबेंचरों के आवंटन को मंजूरी दी गयी, जिन्हें बीएसई (BSE) के थोक ऋण बाजार सेगमेंट पर सूचीबद्ध किया जायेगा। 8.75% की कूपन दर वाले इन डिबेंचरों की मैच्योरिटी तिथि 20 जुलाई 2020 है।
दूसरी ओर बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल का शेयर 466.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 463.05 रुपये पर खुला। लाल निशान में शुरुआत के बाद कंपनी के शेयर में कमजोरी का रुख देखने को मिल रहा है। करीब 12 बजे यह 14.75 रुपये या 3.17% की गिरावट के साथ 451.25 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2018)
Add comment