सेंसेक्स में 250 अंकों से अधिक की गिरावट के बावजूद सीएंट (Cyient) के शेयर में 5% की मजबूती देखने को मिल रही है।
प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता सीएंट के संयुक्त उद्यम, सीएंट सॉल्युशंस ऐंड सिस्टम्स, को भारतीय सेना की एक इकाई से हाई-ऐल्टिट्यूड हवाई निगरानी हेतू स्पाईलाइट मिनी यूएवी सिस्टम के लिए ठेका मिला है। सीएंट सॉल्युशंस ऐंड सिस्टम्स में सीएंट की साझेदार इजराइल की तकनीकी कंपनी ब्लूबर्ड एयरो सिस्टम्स है।
उधर बीएसई में सीएंट का शेयर 730.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 745.00 रुपये पर खुलने के बाद 774.40 रुपये के भाव तक चढ़ा। करीब 2.30 बजे सीएंट के शेयरों में 40.15 रुपये या 5.50% की तेजी के साथ 770.45 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2018)
Add comment