जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) और इसके प्रमोटरों ने मोनेट इस्पात (Monnet Ispat) में 88% हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है।
कंपनी ने यह हिस्सेदारी दिवालिया प्रस्ताव कार्यवाही पूरी होने के बाद अधिग्रहित की है। इससे पहले दिवालिया मोनेट इस्पात के अधिग्रहण के लिए एनसीएलटी ने जेएसडब्ल्यू स्टील और एयॉन इन्वेस्टमेंट की सामूहिक 2,875 करोड़ रुपये की निविदा को मंजूरी दे दी थी। 15 लाख टन संपत्ति वाली मोनेट इस्पात के लिए केवल एयॉन-जेएसडब्ल्यू ने ही बोली लगायी थी।
दूसरी तरफ बीएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 390.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 389.95 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 401.25 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। अंत में यह 7.45 रुपये या 1.91% की मजबूती के साथ 398.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2018)
Add comment