साल दर साल आधार पर मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के कुल अगस्त उत्पादन में 6.9% की वृद्धि दर्ज की गयी।
अगस्त 2017 में 1,57,863 इकाइयों के मुकाबले अगस्त 2018 में मारुति सुजुकी ने 1,68,725 इकाइयों का उत्पादन किया। इनमें कॉम्पैक्ट वाहनों का उत्पादन 74,391 इकाई के मुकाबले 15% अधिक 85,531 इकाई रहा। साथ ही मध्य आकार वाले वाहन 5,965 इकाई के मुकाबले 3.1% अधिक 6,149 इकाई और हल्के कारोबारी वाहन 524 इकाई से 389.3% बढ़ कर 2,564 इकाई रहे।
उधर बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 8,890.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 8,945.00 रुपये पर खुल कर गिरावट के रुख के बीच 8,759.65 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 1.30 बजे कंपनी के शेयरों में 113.90 रुपये या 1.28% की गिरावट के साथ 8,777.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 सितंबर 2018)
Add comment