10 सितंबर को एलेम्बिक फार्मा (Alembic Pharma) के निदेशक समूह की बैठक होने जा रही है।
उस बैठक में कंपनी का बोर्ड प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने पर विचार करेगा। इस खबर से कंपनी के शेयर ने 52 हफ्तों का शिखर छू लिया है। हालाँकि इसके बाद कंपनी के शेयरों में बिकवाली हुई है।
बीएसई में एलेम्बिक फार्मा का शेयर 633.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 639.95 रुपये पर खुला और शुरू में ही 643.95 रुपये के 52 हफ्तों के ऊपरी भाव तक चढ़ा। पौने 2 के करीब कंपनी के शेयरों में 6.10 रुपये या 0.96% की गिरावट के साथ 627.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 06 सितंबर 2018)
Add comment