
देश की दूसरी सबसे बड़ी आवासीय वित्त कंपनी इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance) ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित किये हैं।
कंपनी ने 10 लाख रुपये प्रति वाले डिबेंचर आवंटित करके 25 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी है, जिन पर 8.90% की दर ब्याज का भुगतान किया जायेगा। 04 अगस्त 2028 को मैच्योर होने वाले ये डिबेंचर एनएसई और बीएसई पर सूचीबद्ध किये जायेंगे।
इससे पहले शुक्रवार को बीएसई में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस का शेयर उतार-चढ़ाव के बाद 2.75 रुपये या 0.23% की कमजोरी के साथ 1,209.45 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का सर्वाधिक भाव 1,439.40 रुपये और निचला स्तर 1,080.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 सितंबर 2018)
Add comment