
तकनीकी कंपनी सीएंट (Cyient) ने अपनी सहायक कंपनी सीएंट केके, जापान में 86% हिस्सेदारी बेच दी है।
कंपनी ने यह हिस्सेदारी अपनी एक अन्य सहायक इकाई सीएंट ऑस्ट्रेलिया को बेची है, जिससे सीएंट की सीएंट केके में 14% हिस्सेदारी रह गयी है।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में सीएंट का शेयर 23.85 रुपये या 3.10% की बढ़त के साथ 792.30 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 887.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 475.20 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 08 सितंबर 2018)
Add comment