खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें ऐक्सिस बैंक, एनटीपीसी, एचडीएफसी लाइफ, अदाणी एंटरप्राइजेज और जेट एयरवेज शामिल हैं।
ऐक्सिस बैंक - अमिताभ चौधरी एमडी और सीईओ नियुक्त, 1 जनवरी से संभालेंगे कार्यभार।
एचडीएफसी लाइफ - कंपनी का बोर्ड 12 सितंबर को एमडी और सीईओ की नियुक्ति पर विचार करेगा।
जेट एयरवेज - कंपनी को शरद शर्मा को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त करने के लिए सरकार ने हरी झंडी दिखायी।
सोरिल इन्फ्रा - व्यापार विस्तार के लिए कंपनी को पूँजी जुटाने हेतू मंजूरी मिली।
एनएमडीसी - ऑस्ट्रेलिया में टंगस्टन के लिए अन्वेषण लाइसेंस माँगा।
एनटीपीसी - कंपनी को तलचेर संयंत्र के विस्तार के लिए 9,700 करोड़ रुपये के निवेश हेतू बोर्ड ने मंजूरी दी।
रिलायंस कैपिटल - कंपनी को भारतीय रिजर्व बैंक से कोर निवेश कंपनी के रूप में पंजीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ।
थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज - थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज करोगी 8.63 लाख शेयरों की वापस खरीद।
अदाणी एंटरप्राइजेज - अदाणी एंटरप्राइजेज ने अदाणी एग्री लॉजिस्टिक्स (समस्तीपुर) नामक नयी कंपनी शुरू की।
राइट्स - कंपनी ने रेल मंत्रालय से 294.67 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त किया।
सीएंट - सीएंट ऑस्ट्रेलिया ने सीएंट केके में 86% हिस्सेदारी खरीदी।
सिंडिकेट बैंक - बैंक ने 10 सितंबर से प्रभावी एमसीएलआर में संशोधन किया। (शेयर मंथन, 10 सितंबर 2018)
Add comment