टाटा ग्लोबल बेवरेजेज (Tata Global Beverages) ने अपने विदेशी कारोबार के पुनर्गठन का ऐलान किया है।
टाटा ग्लोबल कनाडा, यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका में स्थित इकाइयों के एक कंपनी में संघटित कर रही है। कंपनी ने रूस और चीन में अपने संयुक्त उद्यम के कारोबारी मॉडल के पुनर्गठन और श्रीलंका के संयंत्रों में अपनी हिस्सेदारी को बेचने की योजना बनायी है।
बीएसई में टाटा ग्लोबल का शेयर 223.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 224.00 रुपये पर खुल कर 235.20 रुपये तक चढ़ा। 221.45 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद करीब 2.30 बजे कंपनी के शेयरों में 0.35 रुपये या 0.16% की कमजोरी के साथ 222.90 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 10 सितंबर 2018)
Add comment