20 सितंबर से मैसेजिंग ऐप्प व्हाट्सऐप्प (WhatsApp) जियोफोन (JioPhone) और जियोफोन 2 (JioPhone 2) पर शुरू होने जा रहा है।
व्हाट्सऐप्प ने जियोफोन के लिए अपनी निजी मैसेजिंग ऐप्प का नया संस्करण तैयार किया है, जो काईओस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा।
उपयोगकर्ता जियोस्टोर (JioStore) पर जाकर जियोफोन और जियोफोन 2 पर व्हाट्सऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं। गौरतलब है कि जियो ने घोषणा की थी कि 15 अगस्त से जियोफोन व्हाट्सऐप्प, फेसबुक (Facebook), यूट्यूब (Youtube) और गूगल मैप्स (Google Maps) को सपोर्ट करेगा। बाकी सभी ऐप्प जियोफोन पर शुरू हो गयी, मगर व्हाट्सऐप्प नहीं हो पाया।
दो साल पहले शुरू हुए जियो नेटवर्क का उपभोक्ता 21.5 करोड़ का आँकड़ा पार कर गया है। इस दौरान जियोफोन भी देश में सबसे अधिक बिकने वाला फोन बन गया है। जियोफोन पर उपभोक्ताओं के लिए तेज इंटरनेट, ट्रू-एचडी वॉयस कॉलिंग और जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोम्यूजिक तथा जियोचैट जैसी शानदार ऐप्प सुविधाएँ पहले से मौजूद हैं। (शेयर मंथन, 11 सितंबर 2018)
Add comment