
देश की प्रमुख वाहन कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपने ब्लॉकबस्टर मॉडल बलेनो (Baleno) के उत्पादन में बढ़ोतरी की है।
मारुति ने पिछले 8 महीनों में हैचबैच बलेनो के उत्पादन में 34% का इजाफा किया है। कंपनी ने बलेनो की माँग को देखते हुए इसके लिए प्रतीक्षा अवधि को कम करने के लिहाज से उत्पादन में वृद्धि का निर्णय लिया है।
अक्टूबर 2015 में बाजार में उतारने के बाद मारुति ने बलेनो की 4,50,000 से अधिक इकाइयाँ बेची हैं। साथ ही यह मार्च 2017 से प्रमुख 5 सर्वाधिक बिकने वाली कारों में बनी हुई है।
उधर बीएसई में बुधवार को मारुति सुजुकी का शेयर 10.75 रुपये या 0.13% की हल्की गिरावट के साथ 8,502.10 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 10,000.00 रुपये और निचला स्तर 7,651.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 सितंबर 2018)
Add comment