पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने कर्जदारों से 1,320 करोड़ रुपये से अधिक वसूलने के लिए 21 एनपीए (NPA) खातों को बिक्री के लिए रखा है।
बैंक इन एनपीए खातों को अपनी नीति-नियमों के तहत बेचेगा। इनमें मोजर बेयर सोलर (233 करोड़ रुपये), डिवाइन एलॉयज (200 करोड़ रुपये), डिवाइन विद्युत (132 करोड़ रुपये), चिंचोली शुगर (114 करोड़ रुपये), अर्शिया नॉर्दर्न (96.7 करोड़ रुपये), बिड़ला सूर्य (73.58 करोड़ रुपये), श्री साईकृपा (63.35 करोड़ रुपये) और राजा फोर्जिंग्स (59.73 करोड़ रुपये) शामिल हैं।
इसके अलावा जिन अन्य कंपनियों के नाम इस सूची में मौजूद हैं, उनमें टेम्प्लेटन फूड्स, परित्राण मेडिकल कॉलेज, राठी इस्पात, जेम्स होटल और जेम्स ओवरसीज शामिल हैं। बैंक इनके लिए 20 सितंबर को ई-नीलामी के जरिये निविदाएँ प्राप्त करेगा। गौरतलब है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक ने 7,700 करोड़ रुपये के एनपीए की वसूली की है।
उधर बीएसई में बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक का शेयर 0.45 रुपये या 0.55% की गिरावट के साथ 81.35 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 231.60 रुपये और निचला स्तर 72.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 सितंबर 2018)
Add comment