पावर फाइनेंस (Power Finance) के शेयरधारकों ने 65,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए मंजूरी दे दी है।
सरकारी कंपनी यह रकम प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर डिबेंचर, बॉन्ड्स, नोट्स या अन्य ऋण प्रतिभुतियाँ जारी करके जुटायेगी। कंपनी इन ऋण प्रतिभुतियों को घरेलू या विदेशी बाजार में भी जारी कर सकती है।
इस खबर का पावर फाइनेंस के शेयर पर आज कोई सकारात्मक असर देखने को नहीं मिला है। 82.70 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज पावर फाइनेंस का शेयर 82.90 रुपये पर खुला। करीब 10.40 बजे यह 1.20 रुपये 1.45% की कमजोरी के साथ 81.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2018)
Add comment