
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने नेलामंगला (कर्नाटक) के विभिन्न गाँवों में एक साथ 11 वॉटर एटीएम शुरू किये हैं।
इनके जरिये किफायती मूल्य पर स्वच्छ पेयजल प्रदान किया जायेगा। मारुति ने इस क्षेत्र के लोगों के लिए पीने के पानी की दिक्कत की पहचान की थी। 11 वॉटर एटीएम से क्षेत्र के 4,000 से अधिक परिवारों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा। इसके साथ ही हरियाणा, गुजरात और कर्नाटक के गाँवों में, जिन्हें मारुति ने गोद लिया है, ऐसे वॉटर एटीएम की संख्या 26 हो गयी है।
दूसरी ओर बीएसई में शुक्रवार को मारुति सुजुकी का शेयर 205.50 रुपये या 2.72% की कमजोरी के साथ 7,350.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 10,000.00 रुपये और निचला स्तर 7,300.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 सितंबर 2018)
Add comment