खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें भारती एयरटेल, हिंदुस्तान जिंक, पीएनबी, इंजीनियर्स इंडिया और कर्नाटक बैंक शामिल हैं।
आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन - इंडिया रेटिंग्स ने कंपनी के 310 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्रों पर रेटिंग वापस ली।
भारती एयरटेल - कंपनी स्वयं या सहायक कंपनी के जरिये फंड जुटाने के विभिन्न अवसरों का मूल्यांकन जारी रखे हुए है।
करुर वैश्य बैंक - आरबीआई ने बैंक पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।
मिंडा इंडस्ट्रीज - कंपनी ने टोयोडा गोसी मिंडा इंडिया में 41.67% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया।
आशियाना हाउसिंग कंपनी ने 18.74 करोड़ रुपये के डिबेंचर आवंटित किये।
वक्रांगी - एमसीए ने कंपनी ने 3 सालों के खातों की जाँच का आदेश दिया।
कर्नाटक बैंक - बैंक ने जमा ब्याज दर में 10 आधार अंकों की वृद्धि की।
इंजीनियर्स इंडिया - कंपनी को एचपीसीएल राजस्थान से 5,000 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
विजया बैंक - बैंक के बोर्ड ने बैंक ऑफ बड़ौदा तथा देना बैंक के साथ विलय को मंजूरी दी।
हिंदुस्तान जिंक - सीईओ का कार्यकाल 2020 तक बढ़ाया।
पीएनबी - बैंक ने एमसीएलआर में संशोधन किया। (शेयर मंथन, 01 अक्टूबर 2018)
Add comment