कारोबारी वाहन निर्माता एसएमएल इसुजु (SML Isuzu) की सितंबर बिक्री में वर्ष दर वर्ष आधार पर 8.8% की बढ़त हुई है।
पिछले साल सितंबर में 932 वाहनों की तुलना में कंपनी ने इस वर्ष समान महीने में 1,014 वाहन बेचे। वहीं चालू वित्त वर्ष में अब तक की अवधि (अप्रैल-सितंबर) में देखें तो कंपनी की बिक्री पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में 5,401 इकाई के मुकाबले 30.4% अधिक 7,042 इकाई रही है। दूसरी ओर बेहतर बिक्री नतीजों के बावजूद एसएमएल इसुजु के शेयर भाव में 3% से अधिक गिरावट दर्ज की गयी है।
बीएसई में एसएमएल इसुजु का शेयर 693.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 682.05 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 650.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 23.60 रुपये या 3.40% की कमजोरी के साथ 670.35 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 01 अक्टूबर 2018)
Add comment