खबरों के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) केबल सेवा प्रदाता हैथवे केबल (Hathway Cable) को खरीदने पर विचार कर रही है।
खबर है कि यह सौदा 2,500 करोड़ रुपये में हो सकता है। हैथवे केबल की खरीदारी से रिलायंस को गीगाफाइबर होम ब्रॉडबैंड सेवा शुरू करने में सहायता मिलेगी। इससे पहले रिलायंस के डेन नेटवर्क्स को भी खरीदने की खबर आयी थी, मगर वो सौदा नहीं हुआ।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ सौदे की खबर का आज हैथवे केबल के शेयर पर काफी अच्छा प्रभाव पड़ा है। कंपनी का शेयर 25.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 27.80 रुपये पर खुला। साढ़े 10 बजे के करीब यह 1.50 रुपये या 5.93% की बढ़त के साथ 26.80 रुपये पर चल रहा है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 8.10 रुपये या 0.66% की कमजोरी के साथ 1,223.45 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2018)
Add comment