बाजार में गिरावट के बावजूद प्रमुख रिटेल स्टोर कंपनी फ्यूचर एंटरप्राइजेज (Future Enterprises) के शेयर में करीब 10% की जोरदार मजबूती आयी है।
कंपनी के शेयर में मजबूती लिवक्विक टेक्नोलॉजी (Livquik Technology) में अधिकांश हिस्सेदारी खरीदने के लिए किये गये समझौते की खबर से आयी है। 20 करोड़ रुपये के नकद सौदे से लिवक्विक टेक्नोलॉजी, फ्यूचर एंटरप्राइजेज की सहायक कंपनी बन जायेगी। सौदे के 24 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है।
बीएसई में फ्यूचर एंटरप्राइजेज का शेयर 33.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 33.35 रुपये पर खुला। शुरुआत से ही फ्यूचर एंटरप्राइजेज के शेयर में आज मजबूती बनी हुई है। 2.20 बजे के करीब फ्यूचर एंटरप्राइजेज के शेयरों में 3.25 रुपये या 9.85% की तेजी के साथ 36.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2018)
Add comment