
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें दिलीप बिल्डकॉन, ल्युपिन, टीवीएस मोटर, आईसीआईसीआई बैंक और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस शामिल हैं।
क्यूपिड - कंपनी का बोर्ड 13 अक्टूबर को बोनस शेयर आवंटित करने विचार करेगा।
भूषण स्टील - कंपनी का जुलाई-सितंबर उत्पादन 8.5 लाख टन से बढ़ कर 10.5 लाख टन रहा।
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस - इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ने डिबेंचरों की सातवीं किस्त आवंटित कर 350 करोड़ रुपये जुटाये।
पुंज लॉयड - इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्प ने एनसीएलटी में पुंज लॉयड के खिलाफ शिकायत की।
दिलीप बिल्डकॉन - कंपनी को 601.02 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
ल्युपिन - ल्युपिन ने जेनेरिक पोटेशियम क्लोराइड ओरल सॉल्युशन लॉन्च किया।
वीएक्सएल इन्स्ट्रुमेंट्स - कंपनी ने बेंगलुरु में स्थित अपनी संपत्ति बेची।
टीवीएस मोटर - कंपनी ने टीवीएस ज्यूपिटर ग्रैंड पेश की।
आईसीआईसीआई बैंक - सीईओ चंदा कोचर ने इस्तीफा दिया।
जयप्रकाश पावर - आईसीआईसीआई बैंक ने एनसीएलटी में दिवालिया याचिका दाखिल की। (शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2018)
Add comment