
देश की दूसरी सबसे बड़ी आवासीय वित्त कंपनी इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance) ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित किये हैं।
कंपनी ने 10 लाख रुपये प्रति वाले डिबेंचर आवंटित करके 350 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी है, जिन पर 9.46% की दर ब्याज का भुगतान किया जायेगा। 04 नवंबर 2019 को
मैच्योर होने वाले ये डिबेंचर एनएसई और बीएसई पर सूचीबद्ध किये जायेंगे।
दूसरी ओर बाजार में गिरावट के बीच इंडियाबुल्स हाउसिंग का शेयर मजबूत स्थिति में है। बीएसई में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस का शेयर पिछले बंद भाव की तुलना में सपाट 948.60 रुपये पर ही खुला और कारोबार के दौरान 982.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 12 बजे यह 26.40 रुपये या 2.78% की बढ़त के साथ 975.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2018)
Add comment