
जेट एयरवेज (Jet Airways) को जेट प्रिविलेज (Jet Privilege) से 258 करोड़ रुपये मिले हैं।
जेट एयरवेज के उपभोक्ता निष्ठा कार्यक्रम जेट प्रिविलेज ने यह पूँजी अग्रिम टिकट बिक्री के लिए दी है। अबू धाबी में स्थित इतिहाद एयरलाइंस की जेट प्रिविलेज में 50.1% हिस्सेदारी है। इतिहाद एयरलाइंस ने जेट एयरवेज से छूट वाली माइलेज रिडेम्प्शन सीटों की पूर्व-खरीदारी के लिए इस कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है। जानकार इस पूँजी को बढ़ती ईंधन की कीमतों, रुपये में गिरावट और घाटे के बीच जेट एयरवेज के लिए जीवन रक्षक मान रहे हैं।
दूसरी ओर बाजार में गिरावट के बीच जेट एयरवेज के शेयर में भी भारी कमजोरी है। बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर 197.10 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज गिरावट के साथ 185.65 रुपये पर खुला और अभी तक के सत्र में 182.60 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। करीब साढ़े 12 बजे जेट एयरवेज के शेयरों में 12.30 रुपये या 6.24% की गिरावट के साथ 184.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2018)
Add comment